jcrsociety@yahoo.in
शब्द जब समझ नहीं आये लिखने तो समझ लेना चाहिए कि दिल सागर की गहराई से भी अधिक खुश है और खुश अपनी संस्था की कामयाबी को देख के है अपनी टीम की कर्मठता से किए हुए कार्य को देख के है ख़ुशी है भंडारी साहब कयाल साहब हरकुट साहब के दिये आशीर्वाद से है ख़ुशी है वहाँ मोजूद मेरी शानदार टीम की उपस्थिति से है वीरेंद्र जी ,मीना सोंखिया जी , आशा जी , सुभाष जी , कुसुम जी , सोहन लाल ताम्बी जी , ध्रुवदास अग्रवाल जी । मेरी टीम मेरी ताक़त है और संस्था की टीम के साथ अब बस आगे से आगे करते रहेंगे ऐसे कार्य जिस से हमारी संस्था के मुकुट में रोज़ एक हीरा लगता जाये । 130 वैक्सीन आज लगी और अभियान में कम भी पड़ गई । अगला कदम जल्द ही होगा आप सब जहां जहां से दान ला सके लाइए और इस महान अभियान को आगे बढ़ाते जाइये। आप सब है तो संस्था है हम सब सदस्य किसी ना किसी रूप में लगे हुए है । आप सभी का साधुवाद आज के ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए ।